प्रधानमंत्री मोदी आज से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर; रोड शो में हिस्सा लेंगे, परियोजनाएं शुरू करेंगे

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वह एक रोड शो करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी आज से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर
प्रधानमंत्री मोदी आज से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर


रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वह एक रोड शो करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम को बिरसा मुंडा हवाई हड्डे पर पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वहां से मोदी राजभवन तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के विकास के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी करेंगे और राज्य में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और नेता रोड शो के रास्ते में 10 स्थानों पर उनका स्वागत करेंगे, जिनमें बिरसा चौक, हरमू चौक और रातू मार्ग चौराहा शामिल हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बुधवार की सुबह, प्रधानमंत्री रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे और फिर खूंटी जिले में बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू गांव जाएंगे, जहां वह स्वतंत्रता सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मोदी उलिहातू जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।

प्रधानमंत्री खूंटी में तीसरे ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और प्रधानमंत्री पीवीटीजी की शुरुआत करेंगे।

बयान में कहा गया है कि वह पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे और झारखंड में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।










संबंधित समाचार