Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच में रखी महाराजा सुहेलदेव स्मारक की नींव, जानिए खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास रखा है। जानें खास बातें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बहराइचः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच में मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया।
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा- आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है, ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले। पीएम मोदी ने यहां कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज बना है, उससे लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा भारत का इतिहास वो नहीं है जो देश को गुलाम बनाने वालों और गुलामी की मानसिकता के साथ लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो देश के सामान्य जन ने लिखा है।
यह भी पढ़ें |
बहराइच में 38 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के कई अनेक नायक-नायिकाओं को कभी इतिहास में जगह नहीं दी गई, जिन्हें कभी उनका सम्मान नहीं दिया गया उसे आज का भारत सुधार रहा है। भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया। चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं? महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गया।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- नए कृषि कानूनों के जरिए छोटे किसानों को लाभ होगा, साथ ही जगह-जगह से किसानों को लाभ होने भी लगा है। कृषि कानूनों को लेकर कई तरह का प्रचार किया गया, जिन्होंने विदेशी कंपनियों के रास्ते खोले वो देशी कंपनियों को डरा रहे हैं। अब किसान ही इनकी पोल खोलने में लगे हैं। यूपी सरकार ने गन्ना किसानों, चीनी मिलें से जुड़ी समस्याओं को दूर किया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी के बहराइच में बाघ ने किया किसान पर जानलेवा हमला