अंबेडकर जयंती को लेकर तैयारियां तेज, डीएम संग सदर विधायक ने की छत्रपति साहूजी महाराज के मूर्ति की साफ-सफाई

अंबेडकर जयंती को लेकर एक दिन पहले ही जिलाधिकारी और सदर विधायक ने छत्रपति साहूजी महाराज के मूर्ति का साफ सफाई किए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2025, 4:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के दृष्टिगत रविवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा व अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा जिला मुख्यालय में स्थापित क्षत्रपति साहू जी महराज की मूर्ति का साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि बाबा साहब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा की साफ सफाई की गई।

साफ़-सफाई करते सदर विधायक और जिलाधिकारी 

 

साफ–सफाई के पश्चात शाम को दीप प्रज्ज्वलित किया जायेगा व कल सुबह बाबा साहब की प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर  क्षत्रपति साहू जी महराज व बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा देश की आजादी और वंचित वर्गों के उत्थान में  उनके योगदान व संविधान के महत्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व स्वच्छता का संदेश देने और महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉo अंबेडकर की जयंती को "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।

भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव राव आंबेडकर जी के जन्मदिवस 14 अप्रैल 2025 को भीमराव अंबेडकर जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। जनपद में स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं समस्त उद्यानों की साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान रविवार को आयोजित किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि यह अभियान डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनपद को स्वच्छ बनाना और डॉ अंबेडकर के विचारों को व्यवहार में लाना है। बाबा साहब की जयन्ती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों को धूमधाम से आयोजित कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा।

इस अवसर पर सदर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही,व नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।