Women Health Tips: गर्भवती महिलाएं कोरोना वायरस से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, WHO ने बताए बचाव के तरीके

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी काफी खतरा है। डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कोरोना वायरस को लेकर गर्भवती महिलाओं को बचाव के कुछ जरूरी तरीके बताए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2020, 3:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश और पूरी दुनिया में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। WHO के मुताबिक कोरोना की चपेट में बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के आने के ज्यादा खतरे हैं। ऐसे में डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कोरोना वायरस को लेकर गर्भवती महिलाओं को बचाव के कुछ जरूरी तरीके बताए हैं।

यह भी पढ़ें: इस चीज को डाइट में करेंगे शामिल तो सुधरेगा इम्यून, इस तरह करना है इस्तेमाल

1. डब्ल्यूएचओ ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि तेज बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत मेडिकल जांच करवाएं।

2. हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर से हैं दूर तो ना लें टेंशन, बनाएं ये आसान चीजें 

3. आंख, मुंह या नाक पर हाथ लगाने से बचें।

4. खांसने या छींकने से पहले मुंह पर हाथ, टिश्यू या रुमाल जरूर रखें।