प्रयागराज: पारिवारिक विवाद में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

जिले के गंगा पार थाना उतराव अंतर्गत छबिलहा गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2023, 11:50 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: जिले के गंगा पार थाना उतराव अंतर्गत छबिलहा गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि 12 नवंबर को छबिलहा गांव में पारिवारिक विवाद में अनिल श्रीवास्तव (37) को चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान, मंगलवार को श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।