Karti Chidambaram: पीएम मोदी की तारीफ करना सांसद को पड़ा भारी, पार्टी ने लिया ये एक्शन

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गई है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की मुश्किलें बढ़ गई है। लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की तुलना करना पार्टी को रास नहीं आया है। तमिलनाडु कांग्रेस ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस ने कार्ति चिदंबरम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें यह नोटिस तुलना मामले में ही थमाया गया है। तमिलनाडु कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति के चीफ केआर रामासामी  ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। बता दें कि कार्ति चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं। वह तमिलनाडु की शिवगंगा से लोकसभा के सदस्य हैं।   

मोदी का कोई मुकाबला नहीं- कार्ति चिदंबरम

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं है। वह राहुल गांधी से अधिक लोकप्रिय है।

साथ ही उन्होंने ईवीएम का सपोर्ट भी किया। गौरतलब है कि कांग्रेस चुनाव में हार का जिम्मेदार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को बताती रही है। वहीं, कार्ति लंबे समय से जांच एजेंसियों के रडार पर है।