प्रधान प्रतिनिधि को फंसाने पर प्रधान संघ ने खोला मोर्चा, आमरण अनशन की चेतावनी के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाॅक में ग्रामसभा सिधवारी के प्रधान प्रतिनिधि पर फ़र्जी केस दर्ज करने को लेकर अब प्रधान संघ ने मोर्चा खोल दिया है। गुरूवार को आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपा


फरेंदा (महराजगंज):  फरेंदा ब्लॉक में प्रधान संघ ने सिधवारी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि गंगा राम यादव को राजनीतिक प्रभाव में फसाने को लेकर अब मोर्चा खोल दिया है।

निष्पक्ष जांच की मांग कराने को लेकर एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार को गुरुवार को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

मांग पूरी न होने पर प्रधान संघ ने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है। 
यह रहा पूरा मामला 
प्रधान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि सिधवारी की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी है। गंगा राम यादव ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के प्रतिनिधि है तथा रिश्ते में प्रधान पुत्र है।

प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम प्रधान की अनुमति से समस्त विकास एवं जनहित में किए गए कार्यों का रख-रखाव तथा मिटिंग की व्यवस्था इनके द्वारा की जाती है।

चुनावी रंजिश को लेकर राजनीतिक प्रभाव में ग्राम पंचायत सिधवारी के कुछ व्यक्तियों के कहने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगा यादव के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0077/2024 धारा 306 थाना फरेन्दा में दर्ज कराया गया  है। 
स्थानीय पुलिस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगा राम यादव को घर पर गिरफ्तार करने के लिये बार-बार दबिश दे रही है। जिसके कारण विकास खण्ड फरेन्दा के ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।

यदि ग्राम प्रतिनिधि गंगा राम यादव से सम्बन्धित मुकदमे में निष्पक्ष जांच करके उनको बरी नहीं किया गया तो फरेंदा ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, उपजिलाधिकारी फरेन्दा व जिलाधिकारी महराजगंज के कार्यालय पर अनवरत धरना प्रर्दशन, आमरण अनशन करने के लिये बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।










संबंधित समाचार