Uttar Pradesh: रोक के बाद भी धड़ल्ले से Polythene का हो रहा इस्तेमाल, बरस रही नगर निगम की कृपा

सरकार ने भले ही Polythene पर रोक के कड़े नियम बनाए हों, पर कई ऐसी जगह हैं जहां पर धल्ले से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें हैरानी वाली बात ये है कि प्रशासन इससे अभी भी वाकिफ़ नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 30 December 2019, 2:42 PM IST
google-preferred

लखनऊः पॉलीथीन पर रोक लगे 1 साल से ज्यादा होने पर भी पॉलीथीन का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। बिक्री न रुकने से छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर पॉलीथीन आसानी से उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज से गोरखपुर के लिए शुरू हो रही रोजाना हवाई सेवा

यूपी की राजधानी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पर पॉलीथीन के धंधेबाजो पर लखनऊ नगर निगम की कृपा बरस रही है। पिछले 2-3 महीनों से बाजार में खुलेआम पॉलीथिन बिक रही है। मगर इस सबसे बेपरवाह नगर निगम ने शहर में अपनी छापेमारी की कारवाई भी बंद कर दी है। ब्रिक्री न रूकने से सभी दुकानदारों तक पॉलीथीन पहुंच रही है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने की यूपी में 7वीं आर्थिक गणना की शुरूआत, कही ये बात... 

नगर निगम ने पॉलीथीन की खिलाफ जब अभियान छेड़ा था, तब बाजार से पॉलीथीन लगभग गायब हो गया था। मगर कपड़े और जूट के थैलों के सस्ता पड़ने के कारण फिर से दुकानदार इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। लखनऊ के अमीनाबाद, नक्खास, नाका, मौलवीगंज, आलमबाग, ऐशबाग, मवैया, तालकटोरा रोड पर पॉलीथीन की कई बड़ी दुकानें हैं। मगर नगर निगम के साथ ही यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए लखनऊ के नगर आयुक्त डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बीच छापेमारी का अभियान बंद कर दिया गया था। मगर अब पॉलीथीन के खिलाफ एक बार फिर से अभियान चलाया जायेगा।

Published : 
  • 30 December 2019, 2:42 PM IST