Politics in Karnataka: गद्दारों को गोली मारो वाले बयान पर एक्शन में आए सिद्धरमैया, जानिए क्या बोले

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा के उस बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा के उस बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्होंने “ दो गद्दारों डीके सुरेश और विनय कुलकर्णी” को गोली मारने के लिए कानून बनाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन 

मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ा नेता इस तरह की भाषा बोल सकता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईश्वरप्पा ने बृहस्पतिवार को दावणगेरे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करना चाहता हूं कि वे दो गद्दारों- डीके सुरेश और विनय कुलकर्णी को गोली मारने के लिए एक कानून लाएं, जो दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाना चाहते हैं।”

सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं और विनय कुलकर्णी धारवाड़ से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: सिद्धरमैया ने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने के कांग्रेस नेतृत्व के रुख को सही कहा prashantha-ceremony ]

उन्होंने कहा, “हम उनके (ईश्वरप्पा) खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वह कहते हैं कि वह आरएसएस में प्रशिक्षित हैं। क्या उन्हें यही प्रशिक्षण मिला है? वह कहते हैं कि डी के सुरेश को गोली मार दो। क्या यह एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े नेता की भाषा है? क्या हमें उन्हें वरिष्ठ नेता कहना चाहिए।”

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई सुरेश ने हाल में यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि अगर केंद्र ने धन वितरण में 'अन्याय' दूर नहीं किया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।