Politics in Jharkhand: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से गरमाया सियासी माहौल, आदिवासी संगठनों ने किया झारखंड बंद का ऐलान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई आदिवासी संगठनों ने बृहस्पतिवार को राज्य बंद का आह्वान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई आदिवासी संगठनों ने बृहस्पतिवार को राज्य बंद का आह्वान किया है।
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय टिर्की ने कहा कि राज्य के 15-20 आदिवासी संगठन बंद में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जांच में ईडी के साथ सहयोग करने के बावजूद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया। हम इसका विरोध करते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया
यह भी पढ़ें: आदिवासी संगठन के बंद के आह्वान के कारण रेलगाड़ियों, वाहनों की आवाजाही प्रभावित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टिर्की ने कहा कि बंद से आपात सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्कूल बृहस्पतिवार को खुलते हैं तो हम उनमें बाधा नहीं पहुंचाएंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: हेमंत सोरेन को पीएमएलए अदालत से नहीं मिली राहत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोप में सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।