Rajasthan Politics: राजस्थान में CM पर सस्पेंस के बीच गरमाई सियासत, पांच BJP MLA को रिजॉर्ट में रखने का आरोप

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सीएम पद पर लग रही अटकलों के बीच पांच भाजपा विधायकों को रेजॉर्ट में रखने का मामला भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के चार दिनों बाद भी भाजपा की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं हो सकी। ऐसे में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सीएम पद पर बने सस्पेंस के बीच भाजपा के पांच विधायकों को रेजॉर्ट में रखने का मामला भी सामने आया है, जिससे सियासत गरमा गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राजस्थान में सीएम पद पर काबिज होने की संभावनाएं तलाशने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची है। उनके दिल्ली पहुंचने के बीच राजस्थान के किशनगंज से भाजपा विधायक चुने गये ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने वसुंधरा राजे के बेटे बड़ा आरोप लगाया है। 

हेमराज मीणा का आरोप है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने उनके बेटे समेत पांच विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में बंधक बनाकर रखा था। लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी कार्यालय को सूचित करने के बाद कुछ विधायकों को बुधवार को मीना को वापस लाने के लिये वहां जाना पड़ा। 

बताया जाता है कि यह मामला मंगलवार रात की है। सीकर रोड पर मौजूद एक होटल में कोटा संभाग के 5-6 विधायकों को जबरन ठहराया गया। इनमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी शामिल थे।  

जानकारी के मुताबिक ललित मीणा ने वहां से फोन करके अपने पिता को पूरे घटनाक्रम के बारे बताया। इसके बाद हेमराज मीणा कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचे और ललित मीणा को वहां से लेकर आए। 

इस मामले को लेकर तमाम सियासी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है।

No related posts found.