Delhi Violence: खुद पुलिसवालों ने बताई दिल्ली हिंसा में दंगाइयों के हमले की कहानी, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली हिंसा केस अब कोर्ट पहुंचा चुका है। इस हिंसा में कई पुलिस वाले गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इन पुलिस वालों ने दंगाइयों के हमले की कहानी बताई है, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर

कई जवान घायल

कल दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में कई जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने दिल्ली हिंसा में दंगाइयों के हमले की कहानी बताई।

लाल किला में अंदर प्रदर्शनकारियों के पास तलवार और भाले

घायल जवान ने बताया कि लाल किला में अंदर प्रदर्शनकारियों के पास तलवार और भाले थे।

घायल हुए DCP उत्तर के ऑपरेटर संदीप

किसानों के हमले में घायल हुए DCP उत्तर के ऑपरेटर संदीप ने बताया कि- हम लाल किले पर गणतंत्र दिवस की ड्यूटी पर थे। वहां एक उग्र भींड आई और उन्होंने अचानक लाठी-डंडे और जो भी हथियार उनके पास थे उनसे हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी

हिंसक आंदोलन की तस्वीरें

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के हिंसक आंदोलन की ऐसी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं जिससे इसकी विश्वसनीयता और नीयत दोनों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ

दिल्ली के लाल किले के अंदर की तस्वीरें, जहां पर सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है, सामान ज़मीन पर बिखरे हुए है और कांच के टुकड़े भी ज़मीन पर पड़े हुए दिखे।

दिल्ली पुलिस की एक टीम लाल किले पर पहुंची

दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए लाल किले पर पहुंची








संबंधित समाचार