एम्स के बाहर पुलिसकर्मी की पत्नी ने कार से चार लोगों को टक्कर मारी
दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर एक कार की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर एक कार की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि कार दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की पत्नी चला रही थी।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने कहा कि मंगलवार दोपहर एम्स के सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट नंबर 6ए और 6बी के निकट हुई घटना के बारे में सूचना मिली।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक ‘फोर्ड इकोस्पोर्ट्स’ कार खड़ी हुई थी। पता चला है कि कार दिल्ली पुलिस के निरीक्षक की पत्नी विपिन सिंह नामक महिला चला रही थी।
यह भी पढ़ें |
एम्स ने जटिल सर्जरी कर मरीज की पीठ से छह इंच का चाकू निकाला
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाद में पुलिस एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां त्रिलोकपुरी के निवासियों गौरव (22), उनकी पत्नी रितिका (21), लाल कुआं के रहने वाले निशांत और नोएडा के निवासी रणवीर (57) का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि किसी घायल ने बयान नहीं दिया है। घायलों के बयान दर्ज नहीं कराने पर जनरल डायरी (जीडी) प्रवृष्टि के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक पथ पर लापरवाही से गाड़ी चलाने) और 337 (किसी कृत्य से किसी को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।