अमरनाथ यात्रा में तैनात पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत
शहर के बाहरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसके साथ ही दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर्वत में होने वाली अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर: शहर के बाहरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसके साथ ही दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर्वत में होने वाली अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी जहूर अहमद खान को शहर के मलूरा इलाके में सोमवार देर रात एक वाहन ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वह अमरनाथ यात्रा के लिए ड्यूटी पर थे।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल हुए वन विभाग के कर्मी की मौत
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में आई चोटों के कारण खान की मौत हो गई।
अब तक दो लाख 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: अमरनाथ यात्रा के लिए ड्यूटी पर तैनात ITBP के अधिकारी की मौत
दक्षिण कश्मीर में 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के जरिए शुरू हुई थी। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।