चकबंदी लेखपाल के साथ अभद्रता पर पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पैमाइश के दौरान लेखपाल के साथ अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुरंदरपुर थाना
पुरंदरपुर थाना


पुरंदरपुर (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पैमाइश के दौरान चकबंदी लेखपाल के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है।

यह रहा पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार चकबंदी लेखपाल दिनेश यादव ने बताया कि वह महराजगंज जिले में बंदोबस्त अधिकारी व चकबंदी कार्यालय फरेंदा में कार्यरत हैं।

वर्तमान में पुरंदरपुर थाना अंतर्गत बरगदवा विशुनपुर में चक सीमांकन चक बंदीकर्ता (कानूनगो) के साथ सहयोग में लगा हुआ था। 20 जून को सोनू पुत्र पंचराम निवासी बरगदवा विशुनपुर सीमांकन चक पर आकर गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो गए, जबकि उसका पैमाइश संबन्धित प्रकरण भी नहीं था।

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ। पीड़ित लेखपाल ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।

एसओ पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपी सोनू के खिलाफ धारा 353, 504, 506 दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार