निकाय चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की अंग्रेजी शराब की पेटिंया; आरोपी को दबोचा
कलियर में निकाय चुनाव के बीच पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल अचानक यहां अवैध शराब की कई पेटियां मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिरान कलियर: निकाय चुनाव के बीच धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी छिपे गायब की जा रही थी, लेकिन जैसे ही इसके बारे में पुलिस को पता चला आरोपी शराब की पेटियां और कार छोड़कर फरार हो गया। अब इस मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर-दबोचा है। साथ की शराब की पेटियां और कार भी जब्त कर ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए थाना क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने नहर पटरी धनौरी तिरछे पुल के पास से एक स्विफ्ट कार से चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी। और कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध मदरसे सील
कार को किया सीज
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया था और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने कार चालक रविद्र कुमार निवासी ग्राम राम खेडी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा को कलियर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं।टीम में एएसआई राम अवतार, भादु राम वर्मा आदि शामिल रहें।
यह भी पढ़ें |
पिता के सामने आई बेटी की करतूत.... प्रेमी के साथ पकड़ी गई; पुलिस में शिकायत दर्ज