Gyanvapi Case: शिवलिंग की पूजा करने के लिये ज्ञानवापी जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने रोका

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रीविद्या मठ के महंत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने ज्ञानवापी जाने से रोका (फाइल फोटो )
पुलिस ने ज्ञानवापी जाने से रोका (फाइल फोटो )


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रीविद्या मठ के महंत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिये पुलिस ने शनिवार को मस्जिद परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।

सरस्वती ने गुरुवार को ही घोषणा कर दी थी कि वह चार जून को मस्जिद परिसर के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा अर्चना के लिये जायेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने स्थानीय अदालत के आदेश पर हुए मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान वजूखाने के पास शिवलिंग मिलने की बात कही गयी थी, जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है।

यह भी पढ़ें | Gyanvapi Mosque: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों का पहले दिन का सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा, जानिये ताजा अपडेट

पुलिस द्वारा सरस्वती को ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश करने से रोके जाने के विरोध में वह श्रीविद्या मठ के सामने ही धरने पर बैठ गये। साथ ही उन्होंने शिवलिंग की पूजा अर्चना करने की अनुमति मिलने तक अनिश्चितकालीन उपवास पर भी बैठने की घोषणा कर दी है।

पुलिस ने वाराणसी के केदार घाट स्थित मठ से मस्जिद परिसर के लिये निकलते ही सरस्वती को कानून व्यवस्था का हवाला देकर रोक दिया। सरस्वती ने सर्वे में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए दलील दी है कि इस विवाद को सुलझाने के लिये अदालत का फैसला आने तक भगवान को बिना पूजा अर्चना किये नहीं रखा जा सकता है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर हंगामा, जमकर नारेबाजी, बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार