Fatehpur: सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का बड़ा कदम, 24 ई-रिक्शा सीज

फतेहपुर जिले में ई-रिक्शा का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस न होने तथा कागजात न होने पर 24 ई रिक्शा सीज किए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 December 2024, 7:38 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी कस्बे में पुलिस ने ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाकर 24 ई-रिक्शा सीज किए हैं। यह कार्रवाई दो दिन पहले डीसीएम की टक्कर से हुई दुर्घटना के बाद की गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक और 5 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी।

पुलिस का चेकिंग अभियान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने दुर्घटना के मद्देनजर सख्ती बरतते हुए ऐसे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात या साइड शीशे नहीं थे। कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि यह कदम सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

दर्दनाक हादसे का असर

दो दिन पहले बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ पर डीसीएम से हुई टक्कर में ई-रिक्शा चालक और एक छात्रा की मौत हो गई थी। ई-रिक्शा में सवार अन्य पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया।

कार्रवाई के तहत सीज किए गए वाहन

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 24 ई-रिक्शा सीज किए, जिनमें से अधिकांश चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस का कहना है कि यह अभियान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा है।

Published : 
  • 28 December 2024, 7:38 PM IST

Advertisement
Advertisement