Uttar Pradesh: 6 महीने से गायब बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला, गूगल से ली मदद

कुछ समय पहले गायब हुए बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को पुलिस ने ढूंढ कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2019, 4:07 PM IST
google-preferred

अमेठीः पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में थाना जामो पुलिस ने कई दिनों से गायब एक बच्चे को ढूंढ निकाला है। 6 महीने से गुमशुदा बिहार के रहने वाले बच्चे को पुलिस ने गूगल के माध्यम से सर्च करके उसके परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: बंद दुकान का ताला तोड़ घुसे चोर, उड़ाया लाखों का सामान

प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना जामो जनपद अमेठी रात को  गश्त के दौरान गुमशुदा बच्चा मुनिराज पुत्र वीरेन्द्र कुमार नि0 ग्राम लाही थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा बिहार को थाने ले आए। नाम पता पूछकर गूगल के माध्यम से सर्च कर थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा बिहार के माध्यम से उसके परिजनों को सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें: आभूषणों पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बच्चे के पिता वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा लगभग छह महीनों से गायब था। उसकी बहुत तलाश की गई थी, पर वो नहीं मिला था। अमेठी पुलिस ने आखिर उसे ढूंढ निकाला।