Sultanpur News: डकैती करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

यूपी के सुल्तानपुर में डकैती करने वाले गिरोह के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 5 September 2024, 9:30 AM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: जिले में बीते 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर (Sultanpur) कस्बे में भरत ज्वेलर्स में दिन दहाड़े डकैती करने वाले गिरोह के सदस्यों से आज सुबह करीब 03:25 पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के  पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही व पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह की टीम से मिशीरपुर पुरैना (Mishirpur Puraina) में यह मुठभेड़ हुई। 

मंगेश को सीएचसी में भर्ती कराया गया
घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा (Agrora) थाना बक्शा जनपद जौनपुर की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई। वहीं मुठभेड़ (Encounter) में बुरी तरह घायल मंगेश को निकट के सीएचसी भदाईयां में इलाज हेतु भेजा गया है।

मंगेश पर पूर्व में दर्जनों मुकदमें दर्ज
मुठभेड़ के दौरान मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर,  एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर व डकैती से सम्बन्धित आभूषण भी बरामद हुये हैं। बता दें कि घायल अभियुक्त मंगेश पर पूर्व में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। 

 

Published : 
  • 5 September 2024, 9:30 AM IST