

बिजनौर के नगीना देहात पुलिस ने बुधबार रात एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिजनौर: जनपद के नगीना देहात पुलिस ने बुधबार रात एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह बदमाश कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना में शामिल था।
घटना 9 फरवरी की है। सचिन कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल जा रहे थे। जंगल गांव अब्दीपुर के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मोबाइल फोन, नगदी और आभूषण लूट लिए।
पुलिस जांच में तीन आरोपियों की पहचान हुई। इनमें मनोज उर्फ नेवला, विनोद उर्फ काना और रोहित शामिल हैं।
बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। हिस्ट्रीशीटर नहर पटरी के रास्ते टांडामाईदास की तरफ आ रहा था। पुलिस टीम गंगा नहर नीला डेम पर पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली आरक्षी सोहनवीर के पास से निकल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के दाहिने पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने बताया बदमाश लूट-पाट की वारदातों में वांछित था।
घायल अवस्था में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके कब्जे से एक मोटर, बाइक, एक जोड़ी कानों के टॉप्स और एक तमंचा 315 बोर समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है।