Police Encounter In Fatehpur: पुलिस को चकमा देना पड़ा महंगा, मुठभेड़ में 3 को लपेटा, 1 बदमाश को लगी गोली

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार रात एक लुटेरों पर बड़ा एक्शन लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार रात एक मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, लूटे गए सोने के लॉकेट, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीमों ने थरियांव क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया।

इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्राम रामपुर के पास फिसलकर गिर पड़े। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शानू गौतम घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों मोहम्मद सैफ और अतुल कुमार को पकड़ लिया गया। घायल अपराधी को इलाज के लिए सीएचसी हसवा भेजा गया।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधियों के पास से देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, चार सोने के लॉकेट (लूट से संबंधित), एक मोटरसाइकिल और 610 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से  लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज मामले पहले से ही दर्ज हैं।

इस अभियान में इंटेलिजेंस विंग और थरियांव थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, उपनिरीक्षक श्रीधर शुक्ला, इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।  

पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से अपराध से जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।