महराजगंज में सिपाही परीक्षा संपन्न, 2813 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न रही। डीएम, एसपी भी सभी केंद्रों पर लगातार निरीक्षण करते रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक, डीएम
निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक, डीएम


महराजगंजः (Maharajganj) जनपद मुख्यालय पर पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा (Police Exam) शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुई। कहीं से कोई मुन्ना भाई (Munna Bhai) पुलिस के हाथ नहीं लगा। (GSVS Inter College) जीएसवीएस इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, महामाया आईटी पालिटेक्निक सहित छह केंद्रों (Exam Center) पर दो पालियों (Shifts) में परीक्षा आयोजित कराई गई। समय-समय पर जिलाधिकारी (DM) अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेंद्र मीना केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए। 

यह रही स्थिति 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पुलिस भर्ती परीक्षा में गायब रहे परीक्षार्थी, चर्चा जोरों पर

आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के दूसरे चरण के पहले दिन शुक्रवार को 3475 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। बाकी 2813 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा चार दिनों की परीक्षा में आपने जितनी ताकत लगाई है, उसी प्रकार से शनिवार को परीक्षा के अंतिम दिन और सतर्क रहना है। पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर बनाए गये सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। केंद्रो पर प्राइवेट और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों का ठीक ढंग से वेरीफिकेशन कराने के लिये भी कहा।

निरीक्षण 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पुलिस भर्ती परीक्षा कल से प्रारंभ, दो दिनों तक समस्त स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने दिया निर्देश

डीएम, एसपी के निरीक्षण में संबंधित केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य लोग शामिल रहे। 










संबंधित समाचार