फतेहपुर: चार सिपाहियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक युवक द्वारा पुलिस के सिपाहियों पर अपना चार पहिया वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 4:04 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहे के पास एक स्कूटी सवार युवक (Young man) को चार पहिया सवार युवक ने नशे की हालत में टक्कर मार दी| इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने चार पहिया वाहन चालक (Four Wheeler Driver) को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से गाड़ी को लेकर भागने लगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला लेकिन जाम में फंसने के बाद पुलिस ने वर्मा चौराहे (Verma intersection)के पास युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

कार चालक को किया काबू 

कार चालक ने पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश
फरार होता देख मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा करके वाहन चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चार पहिया वाहन चालक ने कार रोकने के बजाय पुलिस कर्मियों पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार देर रात सदर कोतवाली के पत्थरकटा चौराहे के पास एक स्कूटी सवार को टक्कर मार भाग रहे कार सवार को पुलिस ने शहर में करीब दो किमी तक पीछा करने के बाद पकड़ा। पुलिस गाड़ी का कार का पीछा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। 
स्कूटी सवार को मारी टक्कर
शुक्रवार देर रात पत्थरकटा चौराहे के पास बाइक सवार युवक को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। चौराहे पर पिकेट मौजूद थी। पुलिस ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बीच कार सवार मौके से कार सहित भागने लगा। बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों ने कार सवार का पीछा किया।

वर्मा तिराहे के पास काबू किया कार चालक
इस दौरान कार पहले चौराहे से पटेल नगर की तरफ बढ़ी लेकिन फिर कचहरी की तरफ घुस गई। बाइक सवार पीछा करते रहे। कार आगे जाकर फिर से कचहरी रोड से पटेल नगर पहुंची। यहां से आईटीआई रोड पर कार दौड़ा दी। देर रात होने के कारण इस रोड पर ट्रैफिक कम था। कार सवार बेकाबू स्पीड में कार भगाता रहा। पीछे से पुलिस की एक गाड़ी और आई। पुलिस सायरन बजा रही थी, लेकिन कार सवार रुकने को तैयार नहीं था। वर्मा तिराहे के पास कुछ वाहनों के जाम लगने जाने के कारण कार रुक गई। कार के रुकते ही पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया। 

युवक कबाड़ी मार्केट का रहने वाला है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि बाइक में टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार को पकड़ लिया गया है।