रायबरेली में पुलिस की कार्रवाई! करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रायबरेली पुलिस ने कैसे गिरोह को पकड़ा है जो दुबई में बैठकर साइबर फ्रॉड किया करता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 8:13 PM IST
google-preferred

रायबरेली: साइबर अपराध के खिलाफ जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना डीह, साइबर थाना और एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए आम लोगों के नाम पर बैंक खाते खोलकर उनका इस्तेमाल धोखाधड़ी और साइबर अपराध में करते थे।

कैसे करते थे ठगी?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरोह के सदस्य पहले लोगों को झांसा देकर उनके नाम से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करते थे। इसके बाद उनके नाम से बैंक खाते खोल लेते थे। इन खातों का इस्तेमाल देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई साइबर ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने और निकालने में किया जाता था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरोह के पास से कुल 3 लाख 27 हजार 590 रुपए नकद, फर्जी आधार कार्ड, 9 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, एक कार और 30 अलग-अलग बैंक खातों की स्कैन कॉपी बरामद की गई है। करोड़ों का लेन-देन शुरुआती जांच में पता चला है कि इन बैंक खातों के जरिए झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से 60 से 80 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है।

यह गिरोह लंबे समय से साइबर ठगी से जुड़े मामलों में सक्रिय था और अब पुलिस इसकी जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। और भी गिरफ्तारियां संभव पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े और लोग फरार हैं, जिनकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना पर काम किया जा रहा है। यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी है और यह साबित करती है कि पुलिस अब इन अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।