Uttar Pradesh: आपत्तीजनक धार्मिक टिप्पणी करने पर पुलिस ने युवकों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
सिद्धार्थनगरः सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शुक्रवार को पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी मायाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम फेसबुक पर एक युवक द्वारा धर्म से जुड़ी एक पोस्ट की गई। इसमें धर्म से जुड़े पैगम्बर साहब पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसमें दो और लोगों ने जुड़ कर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी
यह भी पढ़ें |
सिद्दार्थनगर में व्यापारी को लूटने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधा और जमकर की लाइव पिटाई
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसके बाद सर्विलांस टीम के जरिए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके लड़कों को पकड़ कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन तीनों का नाम मनोज चतुर्वेदी, प्रेमकुमार गुप्ता निवासी जगमोहनी कोतवाली जोगिया, बंजरगी कुमार निवासी भीमापार है।