Amethi: युवक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के अमेठी में युवक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लियी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
अमेठी: जिले में तीन दिन पहले युवक पर लाठी धारदार हथियार से हमला कर मौत की मौत की नींद सुलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल कई आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाक में पुलिस जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक तीन दिन पहले दबंगों ने एक युवक पर हमला किया था, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने घंटों हाईवे पर जमकर प्रदर्शन (Protest) किया था।
यह भी पढ़ें |
Rain in Amethi: जोरदार बारिश के चलते जिला अस्पताल बना तालाब
लाठी डंडों से किया था वार
दरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज (Gauriganj) थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार एंधी गांव का है। जहां तीन दिन पहले गांव का रहने वाला जीशान और उसका दोस्त सूरज संदीप घर वापस आ रहे थे। रास्ते में जैनुल ढाबे (Jainul Dhaba) के पास पड़ोस के ही गांव के रहने वाले अंकित सिंह, अनुराग और सूर्यभान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
दबंगों के हमले में गंभीर रूप से घायल जीशान की ट्रामा सेंटर के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जीशान की मौत के बाद परिजनों ने टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। देर रात मुखबिर की सूचना पर गौरीगंज पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी अंकित सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अमेठी में करंट लगने से युवक की मौत