Rajasthan: लॉकडाउन में तम्बाकू ओर गुटखा बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सालमगढ़ थाना पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पाद और गुटका बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


प्रतापगढ़ः सालमगढ़ थाना पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पाद और गुटका बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वृताधिकारी पीपलखूंट के निर्देशन में सालमगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ीसाखथली सर्कल में गश्ती के दौरान कांस्टेबल को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर एक दुकान पर तंबाकू ओर गुटखा खरीदने के लिए नोटों पर निशान लगाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को लेकर अलवर से स्पेशल ट्रेन हुई रवाना.. 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: लॉकडाउन के दौरान डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानें, लोगों ने किया सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन

कांस्टेबल ने एक दुकान से तम्बाकू ओर गुटखा खरीदा ओर इसकी सूचना दी कि दुकानदार संतोष तेली  द्वारा अधिक दामों में तंबाकू गुटखा बीड़ी बेची जा रही है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी ने किराना दुकानदार संतोष पिता बसंती लाल तेली उम्र 40 साल निवासी बड़ी साखथली थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ के वहां पहुंचे और तंबाकू उत्पाद बेचते हुए गिरफ्तार कर पुलिस ने तंबाकू उत्पादन विमल, पान मसाला, पैकेट सिगरेट पैकेट सिगरेट गुजराती, विमल पान मसाला के 29 पैकेट सिग्नेचर मसाले के 36 पैकेट तानसेन के 10 पैकेट, पुरस्कार सिगरेट के 3 पैकेट गुजराती बीड़ी के 18 पैकेट 30 नंबर बीड़ी के 13 बंडल 23 नंबर बीड़ी 15 बंडल 30 नंबर बीड़ी बंडल पान बहार मसाले के 5 पैकेट पांच नंबर बीड़ी के 15 बंडल स्पेशल सेर बीड़ी के बंडल रूपा, डिलीवरी के 15 बंडल जप्त किए और मौका पर्चा बनाया।

यह भी पढ़ें: पेड़ पर लटकी हुई मिली प्रेमी जोड़े की लाश, लोगों के बीच मची सनसनी

यह भी पढ़ें | Corona in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

पुलिस संतोष तेली को लॉकडाउन में भारी मात्रा में अवैध तंबाकू उत्पादन गुटका बीड़ी तंबाकू अन्य कब्जे में रखकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन में स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की पुलिस की टीम में थाना प्रभारी,हेड कांस्टेबल की टीम शामिल थी।










संबंधित समाचार