कोरोना के बढ़ते संकट पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मीटिंग में हुई ये बातें

डीएन ब्यूरो

देश में दोबारा कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस बैठक से जुड़ी खास बातें

राज्यों के सीएम संग वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी
राज्यों के सीएम संग वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी


नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट फिर एक बार बढ़ने लगा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और इसके रोकथाम को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस बैठक में राज्यों में टेस्टिंग बढ़ानी को कहा साथ ही कोरोना से बचाव के लिये जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को हमें फिर से गंभीरता से लेना होगा। टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, RT-PCR टेस्ट की संख्या 70 फीसदी से ऊपर लानी होगी। जानिये बैठक में पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें

* हमें कोरोना की इस उभरती हुई "सेकंड पीक" को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें Quick और Decisive कदम उठाने होंगे।

* कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति

* हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। हमें छोटे शहरों में "रेफरल सिस्टम" और "एम्बुलेंस नेटवर्क" के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा। 

* हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है। 

* देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन doses waste होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है।

यह भी पढ़ें | PM मोदी की कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों संग अहम बैठक, जानिये क्या बोले कोरोना वैक्सीन पर

* हमारे कुछ राज्यों में अचानक से केस बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश जैसे देशों में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है। अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है। 










संबंधित समाचार