दिल्ली में भगोड़ों की तस्वीर के साथ लगे PM Modi के पोस्टर, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में चस्पा भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भगोड़ों की तस्वीर के साथ PM Modi के पोस्टर
भगोड़ों की तस्वीर के साथ PM Modi के पोस्टर


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में चस्पा भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पोस्टर हटा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर फिर CAA का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में

यह भी पढें: किसानों से निपटने के लिए तैयार दिल्ली पुलिस

भाजपा के कई नेताओं ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘मोदी का परिवार’ लिखा, तभी कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार का हिस्सा हैं?

यह भी पढ़ें | दिल्ली: संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR










संबंधित समाचार