लखनऊः PM मोदी ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण
आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इसके अलावा आज केंद्र सरकार और भाजपा देश के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा कांस्य से बनी है, जो 25 फुट ऊंची है और जिसका वजन पांच टन है। अटल जी की प्रतिमा को जयपुर की एक कंपनी ने बनाया है और इसकी लागत 89 लाख रुपये है। यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अब आम लोग भी कर सकेंगे अटल जी की प्रतिमा के दीदार
Lucknow: Prime Minister Narendra Modi unveils statue of former PM Atal Bihari Vajpayee at Lok Bhawan, on Vajpayee's birth anniversary, today. pic.twitter.com/D3IcC222Ga
यह भी पढ़ें | पूर्व पीएम Atal Bihari vajpayee के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में योगी का ऐलान, लोकभवन में लगेगी 25 फीट ऊंची प्रतिमा
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अटल टनल का भी उद्घाटन किया।