‘खेलो इंडिया को और ज्यादा देंगे तवज्जो’, ओलंपिक खिलाड़ियों से बातचीत में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि आप सब देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं, कुछ सीख करके आए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 August 2024, 11:13 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। भारत ने हाल में समाप्त हुए इन खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते। ओलंपिक गेम्स के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स लौट आए हैं। स्वदेश लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने 15 अगस्त (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उस मुलाकात का पूरा वीडियो सामने आया है।

पीएम ने विनेश की तारीफ की

पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उनके जज्बे और प्रदर्शन की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने भारतीय दल के सदस्यों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपनी स्पीच के समय विनेश फोगाट का भी जिक्र किया, पीएम ने कहा कि विनेश ने पहुंचकर इतिहास रचा। 

बता दें कि कुछ भारतीय खिलाड़ी अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जर्मनी में हैं, जहां उनकी सर्जरी होनी है। वहीं विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं। सिंधु पेरिस ओलंपिक के दौरान राउंड ऑफ 16 में हारकर पदकों की ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने से चूक गई थीं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता।

Published : 
  • 16 August 2024, 11:13 AM IST

Advertisement
Advertisement