PM Modi In Lucknow: पीएम मोदी ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ, यूपी को 10 लाख करोड़ से अधिक की सौगात

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) समारोह में का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी को करोड़ों रूपये की सौगात मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी
समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0)  समारोह में का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी को करोड़ों रूपये की सौगात मिली। 

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0)  समारोह का शुभारंभ किया। इस समारोह का लक्ष्य यूपी में निवेश को बढ़ावा देना और उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। इस मौके पर पीएम मोदी ने यूपी को 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: मंदी को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद समारोह में देशभर से आए अतिथियों को भी संबोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य मंत्री, नेता, निवेशक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सपा ने 11 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें।
1)    यूपी निरंतर विकास की राह पर बढ़ रहा है और प्रगति की नई ऊचाइयों को प्राप्त कर रहा है। 
2)    यूपी में पहले अपराध होते थे और अब लाखों का निवेश हो रहा है। 
3)    पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता का माहौल है। 
4)    हर देश भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है और मोदी की गांरटी पर देश में चर्चा है। लेकिन दुनिया के देश भारत से बेहतर रिटर्न की गांरटी मांग रहे हैं। 
5)    यूपी में देश की पहली रैपिड रेल चल रही है।










संबंधित समाचार