कोरोना और वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, नए वैरिएंट से कई देशों में दहशत, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दुनिया के कई देश दहशत हैं। इन सबके बीच पीएम मोदी देश में कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों संग एक बड़ी बैठक कर रहे हैं। पढिये ताजा अपडेट

पीएम मोदी की अधिकारियों संग बैठक
पीएम मोदी की अधिकारियों संग बैठक


नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोत्तरी देखी जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने से दुनियाभर के कई देश दहशत में हैं, इस कारण कई देश जोखिम वाली श्रेणी में शामिल हो गये हैं। कोरोना को लेकर तेजी से बदलते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी इस बैठक में अधिकारियों संग देश में कोरोना की ताजा स्थित और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

पीएम मोदी की इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा वीके पाल भी मौजूद हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के सामने आने के बाद यह बैठक हो रही है। 

पीएम मोदी की बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगाई जाए। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बड़ी समस्याओं से जूझते हुए हमारे देश ने कोरोना से पार पाया है। हमें नए वेरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाने चाहिए। 

कोराना के नए वैरिएंट को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है। भारत ने ब्रिटेन, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील, समेत कई देशों को कोरोना के 'जोखिम' वाले देशों की श्रेणी में शामिल किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उन देशों की सूची में हांगकांग और इजराइल को भी जोड़ा है, जहां से यात्रियों को भारत आने पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की आवश्यकता होगी। 










संबंधित समाचार