All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी- सरकार संसद में स्वस्थ और सार्थक चर्चा के लिए तैयार

कल यानि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 33 पार्टियों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2021, 4:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लगभग 33 पार्टियों के 40 से ज़्यादा नेताओं ने चर्चा में हिस्सा लिया। है। इस बैठक के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि संसद में मानसून सत्र के दौरान सरकार विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा के लिए तैयार है। 

बता दें कि मानसून सत्र कल सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक चलेगा। कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में 2 वित्तीय विधेयक सहित 31 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। सत्र से पहले आज सरकार ने सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई। 

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत अलग-अलग दलों के 40 ज्यादा नेता बैठक में पहुंचे। 

इससे पहले शनिवार को उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वो कोरोना महामारी के दौर में लोगों के साथ खड़े हों और लोगों की परेशानियों को दूर करने से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा की जाए। नायडू ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हैरान करने वाले प्रभाव नजर आए हैं।

Published :