

केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार शाम को बड़ा बदलाव होना है, उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है। कैबिनेट विस्तार से पहले ही कई नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल बड़ा फेरबदल होने से पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा और देबोश्री चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई एक बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने त्यागपत्र दिए हैं। हरियाणा के अंबाला से चौथी बार सांसद रतनलाल कटारिया से भी इस्तीफा ले लिया गया है। राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का भी इस्तीफा ले लिया गया है। हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन को भी कैबिनेट से हटाया जा सकता है।
इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर विस्तार को लेकर अहम बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।