PM Modi: देश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सुझाव भेजकर बनाएं बीजेपी का घोषणापत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र के लिए बृहस्पतिवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणापत्र के लिए बृहस्पतिवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया।
भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के संबंधों को लेकर कही ये बात
उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, ‘‘आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए... इससे जुड़े सुझाव नमो ऐप पर आप मुझे भेज सकते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
BJP Manifesto: PM Modi ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, 'युवा, महिला, किसान, गरीब' पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मतदान से पहले ही युवाओं की भागीदारी चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की भाजपा में हुई वापसी
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘आइए, देश को बनाने के लिए आगे आइए..आप भागीदारी कीजिए... मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही भाजपा के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी, सरकार और लोगों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करती है।
यह भी पढ़ें |
'ना धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा, ना राम मंदिर पर फैसला पलटेगा', बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुनकर किए वार
उन्होंने कहा, ‘‘आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे... ऐसे युवाओं से मैं मिलकर के भी विस्तार से बात करूंगा।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से विशेषकर शहर के लोगों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने के आह्वान का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का काम समाज को मतदान के लिए जागरुक करने का भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार आपको खुद मतदान करने के साथ दूसरों से भी मतदान कराने पर काम करना है। आप सब सोशल मीडिया की पीढ़ी वाले लोग हैं। आप सब एक बड़ी संख्या में जनता से सीधे संपर्क कर सकते हैं।’’
उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है, वे उनके नाम भी इसमें शामिल करवाएं।