फतेहपुर में हाईवे के ढाबों पर लोगों की सेहत से खिलवाड़, खाने में निकली छिपकली से मचा हड़कंप

फतेहपुर: हाईवे के ढाबों पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। एक चर्चित गुप्ता होटल में खाने में छिपकली निकलने से वहां खाना खाने वालों की सांसें फूल गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 11:52 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: हाईवे के ढाबों पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में स्थित चर्चित गुप्ता होटल में खाने में छिपकली निकलने से वहां खाना खाने वालों की सांसें फूल गईं।

गुप्ता होटल में कढ़ाई पनीर का आनंद लेने गए कुछ ग्राहकों ने खाना खाने के दौरान प्लेट में छिपकली पाई। इस घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि हाईवे के ढाबों पर खाने से पहले सावधानी बरतें।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।