Petrol-Diesel Price Hike: लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानें आपके शहरों में क्या हैं इसके भाव

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम। जानिए क्या है आपके शहर में इसके भाव। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2021, 9:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। इससे पहले कल भी दोनों ईंधनों के दाम बढ़े थे। 

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे की तेजी के साथ 90.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं, डीजल 21 पैसे की तेजी के साथ 81.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का मूल्य बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल के दाम ने 88.19 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई में पेट्रोल का प्राइज बुधवार को 92.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। एक लीटर डीजल 86.09 रुपये महंगा हो गया है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। शहर में डीजल का रेट 83.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

 

Published :