Petrol Diesel Price: लगातार पाँचवें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं भाव

डीएन ब्यूरो

देश में डीजल की कीमत लगातार पाँचवें दिन बढ़ते हुये सोमवार को ढाई महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन स्थिर रहे।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: देश में डीजल की कीमत लगातार पाँचवें दिन बढ़ते हुये सोमवार को ढाई महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 66.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 06 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। पेट्रोल के दाम 74.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ें | Petrol and Diesel: पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों के जेब में लगाई आग, जानें आपके शहर में क्या है रेट

यह भी पढ़ें: दिल्ली सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी सोना-चांदी के दामों में उछाल, जानें कितना रह गया भाव 

यह भी पढ़ें | Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार, कई शहरों में 100 रुपए पार हुआ रेट

कोलकाता में भी डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 69.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। चेन्नई में यह 21 पैसे महँगा होकर 70.77 रुपये और मुंबई में 22 पैसे महँगा होकर 70.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 77.29 रुपये, मुंबई में 80.29 रुपये और चेन्नई में 77.58 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार