Petrol Diesel Price: लगातार पाँचवें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं भाव

देश में डीजल की कीमत लगातार पाँचवें दिन बढ़ते हुये सोमवार को ढाई महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन स्थिर रहे।

Updated : 23 December 2019, 3:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में डीजल की कीमत लगातार पाँचवें दिन बढ़ते हुये सोमवार को ढाई महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 66.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 06 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। पेट्रोल के दाम 74.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी सोना-चांदी के दामों में उछाल, जानें कितना रह गया भाव 

कोलकाता में भी डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 69.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। चेन्नई में यह 21 पैसे महँगा होकर 70.77 रुपये और मुंबई में 22 पैसे महँगा होकर 70.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 77.29 रुपये, मुंबई में 80.29 रुपये और चेन्नई में 77.58 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। (वार्ता)
 

Published : 
  • 23 December 2019, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement