Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानिए आपके शहर में क्या है हाल

भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है। जानिए आपके राज्यों में कितनी बढ़ी है कीमत

Updated : 19 January 2021, 10:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः डीजल और पेट्रोल के दाम में आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़त की है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 रुपये से भी ज्यादा हो गया है। 

मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है। इसके बावजूद तेल कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है।

मंगलवार को हुई इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.67 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये लीटर हो गया है। पटना में मंगलवार को पेट्रोल का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 87.71 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल तेजी के साथ 80.52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Published : 
  • 19 January 2021, 10:57 AM IST

Advertisement
Advertisement