Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानिए आपके शहर में क्या है हाल

डीएन ब्यूरो

भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है। जानिए आपके राज्यों में कितनी बढ़ी है कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः डीजल और पेट्रोल के दाम में आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़त की है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 रुपये से भी ज्यादा हो गया है। 

यह भी पढ़ें | Business: लोगों को मिली राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता

मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है। इसके बावजूद तेल कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है।

यह भी पढ़ें | Petrol Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके राज्य में हुआ कितना महंगा

मंगलवार को हुई इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.67 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये लीटर हो गया है। पटना में मंगलवार को पेट्रोल का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 87.71 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल तेजी के साथ 80.52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।










संबंधित समाचार