Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

डीएन ब्यूरो

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जानें क्या आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम  (फाइल फोटो)
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः मंगलवार 9 फरवरी को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मेट्रो शहरों में पेट्रोल, डीजल की कीमतें नई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें | पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट

घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 87.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 93.83 रुपये हो गया जबकि कोलकाता में 33 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 88.63 रुपये प्रति लीटर हो गई।

चेन्नई में इसकी कीमत 31 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 89.70 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 77.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है।

यह भी पढ़ें | Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट्स में राहत जारी, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।  
दिल्ली में पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.48रुपये प्रति लीटर , मुंबई में पेट्रोल 93.83रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.36 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 89.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.66 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 88.63 रुपये प्रति लीटर, और डीजल 81.06 रुपये प्रति लीटर है।










संबंधित समाचार