Bareilly News: गहरे पानी में चारपाई से मरीज को लेकर गये लोग, बाढ़ का पानी लोगों के लिए बन रहा आफत

डीएन ब्यूरो

यूपी के बरेली में बाढ़ के पानी से कई एकड़ फसल चौपट हो गई है। वहीं एक मरीज को इलाज के लिए रास्ता ठीक न होने के कारण गहरे पानी में 2 किलोमीटर चारपाई से ले जाना पड़ा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मरीज को चारपाई से ले जाते लोग
मरीज को चारपाई से ले जाते लोग


बरेली: बारिश से जिले के ग्रामीण इलाकों में हजारों एकड़ फसल चौपट हो गई है। वहीं बाढ़ की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नवाबगंज तहसील क्षेत्र में एक मरीज को इलाज के लिए रास्ता ठीक न होने के कारण गहरे पानी में 2 किलोमीटर चारपाई से ले जाना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बरेली में बाढ़ के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिससे गांवों में पानी भर गया है। ब्रजेश पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम जारपा मोहनपुर तीन माह पहले मजदूरी करने आंध्र प्रदेश गया था। वहां काम करते समय वह खौलते पानी में गिरकर झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद छुट्टी होकर घर लौटते समय रास्ता सही न होने के कारण एंबुलेंस चालक ने ब्रजेश को नौगवा भगवंतपुर में छोड़ दिया। 

परिजन ब्रजेश को चारपाई पर 2 किलोमीटर पानी से गुजरते हुए नवाबगंज क्षेत्र के जारपा मोहनपुर स्थित घर ले गए। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पीलीभीत और शाहजहांपुर में लो लाइन इलाकों में बाढ़ आई हुई है। बरेली में भी बाढ़ का अलर्ट है। निचले इलाकों में पानी आ गया है।










संबंधित समाचार