रायबरेली में चोरों का आतंक! दो घरों से लाखों का माल किया साफ

लालगंज थाना क्षेत्र में बंद पड़े घरों में चोरों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद लाखों का माल साफ करके चोर फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे देवी गांव में रविवार को चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाया और मुख्य गेट का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव निवासी विवेक सिंह ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह अपने गांव गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर व करीब बीस हजार रुपये कीमत की अंगूठी चोरी कर ली।

वहीं, पड़ोस में रहने वाले रामविलास की पत्नी अनीता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव गई हुई थीं। सुबह जब वह वापस लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। अनीता ने बताया कि उनके घर से दस हजार रुपये नकद, दो अंगूठी, दो चेन, पायल व एक मंगलसूत्र चोरी हुआ है।

आगे की कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 
  • 24 March 2025, 11:51 AM IST

Advertisement
Advertisement