Protest Against China: चीन की हरकत से गुस्साए लोगों ने चीनी झंडे को किया आग के हवाले, भरतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

लद्दाख में चीन की कायराना हरकत से भारत के हर एक देशवासी में आक्रोश है। राजस्थान में भी लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और चीन का झंडा आग के हवाले किया। पढ़िए पूरी खबर..

जलाया चीन का झंडा
जलाया चीन का झंडा


अलवरः भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए थे। वहीं, कई अन्य घायल भी हुए थे। चीन की इस हरकत के बाद देश के हर एक नागरिक में आक्रोश है। जगह-जगह पर लोग विरोध जता रहे हैं। भारत तिब्बत सहयोग मंच अलवर इकाई ने भी चीन के प्रति विरोध जताया है। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जलाई गयी चीनी उत्पादों की् होली, लगाये-भारतीय सेना अमर रहे के नारे

यह भी पढ़ें | India China FaceOff: जानिए भारत और चीन विवाद पर क्या बोले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह

भारत तिब्बत सहयोग मंच अलवर इकाई ने शहीद स्मारक पर चीन द्वारा धोखे से हमले के दौरान वीर भारतीय शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित कीऔर मोमबत्ती जलाकर उन शहीदों को अमर होने की भगवान से प्रार्थना की गई। शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया साथ में चीनी राष्ट्रपति का पुतला और चीनी झंडे को जलाकर मंच के कार्यकर्ताओं और देशभक्त नागरिकों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें: चीन की कायराना हरकत पर लोगों में गम और गुस्से का माहौल, जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला

यह भी पढ़ें | India China Border: चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक आज, मौजूदा हालात पर होगी चर्चा

भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते लोग

 मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया की चीन की विस्तार वादी नीतियों का भारत तिब्बत सहयोग मंच 21 वर्षों से विरोध करता आ रहा है और लगातार चीनी उत्पाद का विरोध  किया जा रहा है। संगठन के जिला महामंत्री ने बताया कि संगठन के जयपुर युवा प्रांत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष , महिला विभाग अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थें। 










संबंधित समाचार