Protest Against China: चीन की हरकत से गुस्साए लोगों ने चीनी झंडे को किया आग के हवाले, भरतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में चीन की कायराना हरकत से भारत के हर एक देशवासी में आक्रोश है। राजस्थान में भी लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और चीन का झंडा आग के हवाले किया। पढ़िए पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2020, 2:46 PM IST
google-preferred

अलवरः भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए थे। वहीं, कई अन्य घायल भी हुए थे। चीन की इस हरकत के बाद देश के हर एक नागरिक में आक्रोश है। जगह-जगह पर लोग विरोध जता रहे हैं। भारत तिब्बत सहयोग मंच अलवर इकाई ने भी चीन के प्रति विरोध जताया है। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जलाई गयी चीनी उत्पादों की् होली, लगाये-भारतीय सेना अमर रहे के नारे

भारत तिब्बत सहयोग मंच अलवर इकाई ने शहीद स्मारक पर चीन द्वारा धोखे से हमले के दौरान वीर भारतीय शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित कीऔर मोमबत्ती जलाकर उन शहीदों को अमर होने की भगवान से प्रार्थना की गई। शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया साथ में चीनी राष्ट्रपति का पुतला और चीनी झंडे को जलाकर मंच के कार्यकर्ताओं और देशभक्त नागरिकों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें: चीन की कायराना हरकत पर लोगों में गम और गुस्से का माहौल, जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला

भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते लोग

 मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया की चीन की विस्तार वादी नीतियों का भारत तिब्बत सहयोग मंच 21 वर्षों से विरोध करता आ रहा है और लगातार चीनी उत्पाद का विरोध  किया जा रहा है। संगठन के जिला महामंत्री ने बताया कि संगठन के जयपुर युवा प्रांत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष , महिला विभाग अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थें। 

Published :