Barabanki: होली और रमजान को देखते हुए शांति समिति की हुई बैठक, जानिए लोगों से क्या की अपील

बाराबंकी में सुन्नी जामा मस्जिद पर त्यौहार और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट तहसील के कोटवा सड़क कस्बे में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट ओपी तिवारी और चौकी प्रभारी हथौंधा अशोक कुमार वर्मा ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चौकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार होली का पर्व और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। ऐसे में दोनों समुदायों से आपसी सद्भाव और भाईचारे का परिचय देते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि कोटवा सड़क क्षेत्र में पहले भी सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाते आए हैं, लेकिन इस बार विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।

गलत जानकारी को लेकर सतर्क रहने की अपील 

बैठक में लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया गया। यदि किसी तरह की अफवाह या विवाद की सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई।

शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट ओपी तिवारी ने कहा कि बाराबंकी जनपद गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, जहां सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए होली और जुम्मे की नमाज को हंसी-खुशी मनाने की अपील की।

बैठक में सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम व खतीब, मस्जिद के अफजल अहमद, खजांची सदस्य असलम अहमद, सैयद अली उर्फ कल्लू किराना, समाजसेवी डॉ. एम. एल. साहू समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 9 March 2025, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement