UP PCS Exam 2024: पीसीएस प्री परीक्षा के बीच जानिये ये बड़े अपडेट

उत्तर प्रदेश में रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच महराजगंज जनपद से परीक्षा से जुड़े बड़े अपडेट सामने आये हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में पीसीएस प्री 2024 की पहली पाली की परीक्षा रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा दिए।

परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई थी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे। इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय नगर व आस-पास के बनाए गए। इसमें कुल 5280 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसमें प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक–एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात थे परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक वह पूरे समय परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहें और अपनी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराएं।

इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे, जो परीक्षा केंद्र ही रहेंगे। परीक्षा केंद्रों को चार जोन में बाटा गया था। जिसके लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे इसमें एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था। 

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा को दो पाालियों में कराया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30बजे से दोपहर 11:30बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के आधा घंटा पहले ही केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। 

परीक्षा केंद्र

डीएवी इंटर कालेज-384 अभ्यर्थी, जीएसवीएस इंटर कालेज-480, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा-480, जेएलएनएस पीजी कालेज- 480, श्री शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज- 480,पंचायत इंटर कालेज परतावल- 384, दिग्विजय नाथ इंटर कालेज-480, डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय-480, महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज-384, महामाया आईटी पालिटेक्निक-384, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज- 480, राजकीय पॉलिटेक्निक- 384 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।