सेक्रेटरी ने पेटीएम के मालिक को ब्लैकमेल कर मांगी 20 करोड़ की फिरौती, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट....

विजय शेखर शर्मा( फाइल फोटो)
विजय शेखर शर्मा( फाइल फोटो)


नी दिल्ली: पेटीएम का गोपनीय डाटा चोरी कर मालिक से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है, जो विजय की सेक्रेटरी बताई जा रही है। मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

नोएडा पुलिस के मुताबिक, ये लोग पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से कंपनी का डेटा चोरी कर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। जिसके बाद विजय शेखर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।

यह भी पढ़ें | मुंबई: होटल मालिक से पैसे मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मामले में चौथा आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम सोनिया धवन है। वह कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी भी है। इस पूरे कांड में सोनिया का पति रूपक जैन भी शामिल है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से चोरी किया गया महत्वपूर्ण डाटा बरामद हुआ है।










संबंधित समाचार