चीनी घुसपैठ पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हो सकते : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए कहा है कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ के सबूत होने के बाबजूद उनकी मौजूदगी को नकारा जा रहा है और ऐसा करने वाले कभी देशभक्त नहीं हो सकते।

Updated : 27 July 2020, 2:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए कहा है कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ के सबूत होने के बाबजूद उनकी मौजूदगी को नकारा जा रहा है और ऐसा करने वाले कभी देशभक्त नहीं हो सकते।

गांधी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “ मुझे लगता है कि झूठ बोलने और ये कहने वाले कि चीन भारत में घुसा हुआ नहीं हैं, ये लोग देशभक्त नहीं है। मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा और मुझे लगता है कि भारत में चीनी घुसपैठ के बारे में झूठ बोलने वाले लोग देशभक्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते उनकी प्राथमिकता देश और उनके लोग हैं। उन्होंने कहा , “ अब यह स्पष्ट है कि चीनी हमारे क्षेत्र में घुस चुके हैं। यह मुझे परेशान करता है। मेरा खून खौलता है ये देखकर कि कोई देश भारत भूमि में कैसे घुस सकता है।

गांधी ने कहा, “ अगर आप चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं , जबकि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं। मैंने सैटेलाइट तस्वीरें देखी है और पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है। आप चाहते हैं कि मैं चीनी घुसपैठ पर झूठ बोलूं, तो मैं ऐसा नहीं करूंगा।” (वार्ता)

Published :