Patra Chawl Case: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ED दफ्तर में पूछताछ के लिए हुईं पेश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शिवसेना सांसद संजय राउत इस समय ईडी की कस्टडी में है। शनिवार को संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत भी ED दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ED दफ्तर में हुईं पेश
संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ED दफ्तर में हुईं पेश


मुंबई: पत्रा चॉल घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना सांसद संजय राउत इस समय ईडी की कस्टडी में है। शनिवार को संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत भी प्रवर्तन निदेशालय (ED)  दफ्तर में पेश हुईं। वर्षा राउत को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था।

पत्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में  ईडी के अधिकारी आज वर्षा राउत से पूछताछ करेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि ईडी संजय राउत और उनकी पत्नी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें | Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय ने अब संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को किया तलब, जानिये पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में घमासान, JDU ने RCP सिंह पर लगाये बेहिसाब संपत्ति बनाने के गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि पत्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में 1,000 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है। इस मामले में संजय राउत की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल में बजरंग, दीपक, साक्षी का कमाल, स्वर्ण समेत भारत ने जीते छह पदक

यह भी पढ़ें | ED detains Sanjay Raut: ईडी अफसरों ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कुछ दिन पहले ही संजय राउत से पूछताछ के बाद उनको हिरासत में लिया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को कोर्ट में पेश किया और अदालत से उनकी कस्टडी मांगी। संजय राउत सोमवार यानी 8 अगस्त कर ईडी की कस्टडी में हैं।










संबंधित समाचार